Himanshi Garg

Add To collaction

हमारा इश्क़ तो राधा कृष्ण सा हो गया

हमारा इश्क़ तो राधा कृष्ण सा हो गया था

रात को चांद की आड में सोना कितना हसीन बन गया
चांद को देखकर तुम्हे याद करना प्यार का नया खुमान बन गया
यूं तो चांद को देखकर हसीनाओं का दिल पिघल जाता था
पर तुम्हे देखकर चांद का खिलना कम हो गया था
हमारा इश्क़ तो राधा कृष्ण सा हो गया था

शाम ढले चिड़ियाओं का चेहचाना
तारों का चंदा के इर्द गिर्द मंडराना
तारे ना निकले तो चांद भी बादल ओट छुप गया था
बिना मिले रहना नामुमकिन हो गया था
हमारा इश्क़ तो राधा कृष्ण सा हो गया था

मिलना बिछड़ना तो किस्मत की गुजारिश थी
तुमसे प्यार करना मेरा आजमाइश थी
यादों का सिलसिला कुछ अजीब सा चल रहा था
मानो तुम्हारी याद के सहारे जीवन काट रहा था
हमारा इश्क़ तो राधा कृष्ण सा हो गया था

तुम्हारा मुस्कुराना और चांद का खिलखिलाना
तुम्हारा रूठ जाना और चांद का छुप जाना
तुम्हारा मान जाना और चांदनी का बढ़ जाना
कुछ समान सा हो गया था
हमारा इश्क़ तो राधा कृष्ण सा हो गया था

उस चांद की चांदनी भी रूखी पड़ गई थी
जबसे लोगो की नजर हमारे इश्क़ पर गड़ गई थी
चांद का खुलकर मुस्कुराना कुछ बन्द सा हो गया था
मानो जैसे हमारा मिलन असंभव हो गया था
हमारा इश्क़ तो राधा कृष्ण सा हो गया था

कटपुतली की तरह इश्क़ में नाच हो रहा था
उसकी डोर को चांद की चांदनी का बंधन बना दिया था
डोरी का छोड़ना ही इश्क़ का खत्म होना था
पर इश्क़ तो बिखरे मोती हो गया था
हमारा इश्क़ तो राधा कृष्ण सा हो गया था

चांद भी एक सफलता कि निशानी है
असफल होना तो बस एक किस्सा और कहानी है
भगवान होकर भी वो अपनी प्रीत ना भुला पाए
राधा संग रास करके ब्याह रुक्मणि संग हो गया था
हमारा इश्क़ भी तो राधा कृष्ण सा हो गया था

   5
6 Comments

Sanjay Ni_ra_la

28-Aug-2021 07:26 PM

लाजवाब बहुत उम्दा अभिव्यक्ति की आपने

Reply

Himanshi Garg

14-Nov-2021 11:58 AM

Thanku🙏🏻

Reply

Niraj Pandey

28-Aug-2021 06:36 PM

वाह

Reply

Himanshi Garg

14-Nov-2021 11:59 AM

शुक्रिया 🙏🏻

Reply

Renu Singh"Radhe "

28-Aug-2021 04:26 PM

बहुत खूब

Reply

Himanshi Garg

14-Nov-2021 11:59 AM

धन्यवाद 🙏🏻

Reply